देहरादून । 10 व 11 मार्च को पैरालिंपिक बैडमिंटन एसोसिएशन और पैरालंपिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के द्वारा प्रथम राज्य पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन परेड ग्राउंड बैडमिंटन हॉल में प्रतियोगिता की गई । जिसमे 13 जिलों के लगभग 60 पैरा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पदक विजेताओं का चयन पांचवे राष्ट्रीय पैरा बेडमिंटन चैंपियनशिप के लिए होना था, ऐसे में गौरव सिंह नयाल व रोहित कार्की की जोड़ी ने कांटेदार फाइनल मुकाबला जीत कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया, साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना चयन सुनिश्चित करवा लिया । जोड़ी ने इस जीत का श्रेय अपने कोच व पैरेंट्स को दिया और आगे आने वाली प्रतियोगितओ में और बेहतरीन प्रदर्शन करने की बात कही ।
एसोसिएशन की सचिव श्रीमती अमिता ने दोनों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
बता दें कि गौरव सिंह नयाल इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर शहर व जिले का नाम रोशन कर चुके हैं । वर्तमान में डीएसए नैनीताल के बेडमिंटन हाल में बच्चो को निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं । जिनके निर्देशन में कई स्थानीय बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं ।