नैनीताल । मल्लीताल मिडिल स्कूल के भूतल (रजा क्लब) में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय आर्य समाज को अन्यत्र शिफ्ट करने की सुगबुगाहट से नाराज इस विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों ने मंगलवार को विद्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की । इस धरने में बच्चे भी शामिल थे ।

 उल्लेखनीय है कि नगर पालिका फ्रूट मार्केट व उससे लगा मिडिल स्कूल हैरिटेज भवन है । जिसका जिला प्रशासन कुमाऊंनी शैली में सौंदर्यीकरण करने जा रहा है । सौंदर्यीकरण की अवधि में इस भवन में स्थित स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना है । इस प्राथमिक विद्यालय में 54 बच्चे अध्ययनरत हैं । जबकि बगल में आंगनबाड़ी केंद्र भी है । प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी में अध्य्यनरत बच्चों के अभिभावक मंगलवार को विद्यालय के बाहर धरने में बैठ गए । उनकी मांग है कि सौंदर्यीकरण के दौरान विद्यालय को खाली न कर यह कार्य अलग अलग समय में किया जाए ताकि स्कूल खाली करने की नौबत न आये । इसके अलावा प्रशासन स्कूल को तो खाली कराने की तैयारियों में है किंतु विद्यालय के  चारों हुए अवैध कब्जे खाली नहीं कराए जा रहे हैं । इसलिये पहले अवैध कब्जे खाली कराए जाएं ।
इस दौरान एक स्थानीय महिला ममता साह ने कहा कि उनके परिजनों ने अपनी सारी जमा पूंजी पुराने कब्जे के घर को ठीक कराने में लगाये हैं । उसकी सास का स्वास्थ्य खराब है । इसलिये वह अपना घर खाली नहीं करेगी । बताया गया है कि रजा क्लब के आसपास कई लोगों के अवैध कब्जे हैं ।
 दुसरी ओर प्रशासन ने अभी मिडिल स्कूल व फ्रूट मार्किट को खाली करने के निर्देश नहीं दिये हैं । लेकिन पिछले दिनों सौंदर्यीकरण कर रहे ठेकेदार, आर्केटेक्ट आदि वहां नापजोख के लिये आये थे । जिससे यहां अध्ययनरत बच्चों के अभिभावक स्कूल अन्यत्र शिफ्ट होने से आशंकित हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page