वीरभट्टी,नैनीताल । पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार नैनीताल की अंडर 14 बालक वर्ग की टीम ने 21 से 24 सितम्बर के तक महाशय चुन्नी लाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर हरी नगर दिल्ली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय बास्केट-बॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
इस राष्ट्रीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता में पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र, पंजाब -हरियाणा – दिल्ली सहित कुल पांच क्षेत्रों की टीमों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें प्रेमा जगाती सरस्वती विहार नैनीताल विद्यालय की टीम ने पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग किया। पश्चिम उत्तर प्रदेश की टीम का फाइनल मुकाबला मध्य क्षेत्र से हुआ था। जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश की टीम ने मध्य क्षेत्र को सात अंकों के मुकाबले चौदह अंको से पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। अंडर – 14 बास्केट-बॉल की इस विजेता टीम में पश्चिम उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से विद्यालय के ज्योतिर्मय पांडेय, नीलांजन पोखरिया , वैभव त्यागी सभी नवम कक्षा , तथा अंकित कुमार,आयुष सिंह, आर्यन चौधरी, प्रियांशु बिष्ट, प्रत्युष बिष्ट 8 वीं कक्षा, आर्यन चौधरी, 7 वीं कक्षा तथा नैतिक गोयल छठी कक्षा ने प्रतिनिधित्व किया था।
विद्यालय के छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानचार्य डॉ सूर्य प्रकाश ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा – विद्यालय में वापस आने पर सभी विजेता खिलाडियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने विद्यालय के बास्केट बॉल कोच तरुण के प्रयासों की भी सराहना की । विद्यालय के प्रवन्धक श्याम अग्रवाल और कोषध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि इन सभी खिलाडियों ने न सिर्फ विद्यालय का नाम रोशन किया अपितु नैनीताल जनपद और पश्चिम उत्तर प्रदेश को भी गौरवांवित किया ।
बता दें इस राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय अंडर -17 और अंडर-19 की बास्केट बाल टीम ने प्रतिभाग किया था जिन्हें रजत पदक प्राप्त हुआ।