सामाजिक,राजनीतिक कार्यकर्ताओं की बैठक में हुआ प्रस्ताव ।
हल्द्वानी। हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस व भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टियों के वर्चस्व को चुनौती देने के लिए सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं की आज यहां हुई बैठक में क्षेत्रीय ताकतों से एकजुट होने की अपील की गई।
आज मुखानी क्षेत्र में ट्रिपल जे संस्थान में हुई सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं की बैठक में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में राज करने वाली पार्टियों ने उत्तराखंड तथा नगर निगमों को लूट खसोट, भ्रष्टाचार, अव्यवस्था व मनमानी के अड्डों में बदल दिया है जिसमें मौलिक बदलाव की ज़रूरत है और यह बदलाव धन बल व बाहुबल से कुर्सी हथियाने वाले लोगों के लिए संभव नहीं होगा जिसके लिए तमाम जनपक्षीय, क्षेत्रीय पार्टियों, प्रबुद्ध लोगों को एकजुट करने की आवश्यकता है।
उपपा के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने कहा कि जनपक्षयीय क्षेत्रीय ताकतों को एकजुट करने के लिए विचार विमर्श की प्रक्रिया शुरू की गई है और जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे। उन्होंने तमाम ताकतों से इस सवाल पर अपनी राय को व्यक्त करने और एक सर्वसम्मति से हल निकालने की कोशिश की है।
सभा में श्रीमती मीना जोशी ने कहा कि हल्द्वानी जैसा महानगर आज महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों के लिए असुरक्षित होता जा रहा है और जिसके लिए नगर के जागरूक और समझदार लोगों को आगे आने की जरूरत है। कर्मचारी नेता और राज्य आंदोलनकारी दीवान खनी ने कहा कि हल्द्वानी महानगर में छात्र, मजदूर, किसानों से लेकर तमाम शक्तियां मौजूद हैं और उन सब लोगों को आज अलग- थलग न रहकर एक क्षेत्रीय भागीदारी से एक बड़े बदलाव की शुरुआत कर सकते हैं।
सभा की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद् व इंजीनियर विनोद जोशी ने कहा कि हम लोगों को जनता में पहले इस मिथ को तोड़ना पड़ेगा कि लोग केवल पैसा और अपने बाहुबल के आधार पर चुनाव नहीं जीता जा सकता है। उन्होंने लोगों से ईमानदार, संघर्षशील और समाज के लिए समर्पित लोगों को निकाय चुनाव में समर्थन देने की अपील की है।
बैठक में अशोक डालाकोटी, जगत प्रसाद त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य अमित जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता महेश आदि लोग उपस्थित थे।