नैनीताल । आशा फाउंडेशन नैनीताल ने भीमताल विकास खण्ड के थापला गांव में कैंसर जागरूकता मुहिम के तहत ग्रामीण महिलाओं को स्तन कैंसर व बच्चेदानी के मुंह के कैंसर के लक्षण व बचाव की जानकारी दी साथ ही महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता के महत्व के बारे में बताते हुए उन्हें पैड व पैंटीज प्रदान किये साथ ही शिविर में पहुंची 25 बुजुर्ग महिलाओं को मातृ दिवस के मौके पर पिंक शॉल भेंट कर सम्मानित किया ।
थापला में आयोजित इस कैंसर जागरूकता शिविर के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ0 हरीश बिष्ट थे । डॉ0 हरीश बिष्ट ने भीमताल ब्लॉक के दूरस्थ गांव में इस शिविर के आयोजन के लिये आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा के प्रति आभार जताया । इस मौके पर आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने स्तन कैंसर व बच्चेदानी के कैंसर के लक्षणों की विस्तृत जानकारी ग्रामीण महिलाओं को दी । आशा शर्मा ने महिलाओं को अपने व अपनी बहू,बेटियों के माहवारी के समय स्वच्छता व खान पान का विशेष ध्यान रखने की अपील की । उन्होंने आशा फाउंडेशन की ओर से ग्रामीण महिलाओं को बार बार प्रयोग में लाये जा सकने वाले 4-4 पैड व पैंटीज के अलावा कपड़े धोने का पावडर,बिस्किट के पैकेट भी प्रदान किये। आशा शर्मा ने कहा कि ग्रामीण महिलाएं बाजार के महंगे पैड नहीं मंगा सकती और बाजार के पैड पर्यावरण के लिये हानिकारक भी हैं । इसलिये धोकर बार बार प्रयोग में लाये जाने वाले पैड के प्रयोग से पर्यावरण संरक्षण भी होगा । इस प्रकार यह कार्यक्रम मां व धरती मां दोनों को समर्पित है ।