नैनीताल । आशा फाउंडेशन नैनीताल ने भीमताल विकास खण्ड के थापला गांव में कैंसर जागरूकता मुहिम के तहत ग्रामीण महिलाओं को स्तन कैंसर व बच्चेदानी के मुंह के कैंसर के लक्षण व बचाव की जानकारी दी साथ ही महिलाओं को माहवारी के दौरान  स्वच्छता के महत्व के बारे में बताते हुए उन्हें पैड व पैंटीज प्रदान किये साथ ही शिविर में पहुंची 25 बुजुर्ग महिलाओं को मातृ दिवस के मौके पर पिंक शॉल भेंट कर सम्मानित किया ।

थापला में आयोजित इस कैंसर जागरूकता शिविर के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ0 हरीश बिष्ट थे । डॉ0 हरीश बिष्ट ने भीमताल ब्लॉक के दूरस्थ गांव में इस शिविर के आयोजन के लिये आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा के प्रति आभार जताया । इस मौके पर आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने स्तन कैंसर व बच्चेदानी के कैंसर के लक्षणों की विस्तृत जानकारी ग्रामीण महिलाओं को दी । आशा शर्मा ने महिलाओं को अपने व अपनी बहू,बेटियों के माहवारी के समय स्वच्छता व खान पान का विशेष ध्यान रखने की अपील की । उन्होंने आशा फाउंडेशन की ओर से ग्रामीण महिलाओं को बार बार प्रयोग में लाये जा सकने वाले 4-4 पैड व पैंटीज के अलावा कपड़े धोने का पावडर,बिस्किट के पैकेट भी प्रदान किये। आशा शर्मा ने कहा कि ग्रामीण महिलाएं बाजार के महंगे पैड नहीं मंगा सकती और बाजार के पैड पर्यावरण के लिये हानिकारक भी हैं । इसलिये धोकर बार बार प्रयोग में लाये जाने वाले पैड के प्रयोग से पर्यावरण संरक्षण भी होगा । इस प्रकार यह कार्यक्रम मां व धरती मां दोनों को समर्पित है ।

  इस दौरान डॉ0 गीतिका गंगोला ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया । इस दौरान डॉ0 पल्लवी,डॉ0 कासिम, मुन्नी तिवारी,नीलू एलहन्स,ईशा साह,मीनाक्षी कीर्ति, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हिमांशु पांडे,ग्राम प्रधान दीपा नेगी, दीपक नेगी, महेश पन्त, आशा शर्मा के पुत्र निश्छल, सम्भव, वेदांश सहित आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 80 से अधिक ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी । कार्यक्रम का संचालन कुमाऊंनी भाषा में हेमन्त बिष्ट ने किया । इससे पूर्व इसी तरह का कार्यक्रम कुछ दिन पहले जलालगांव में भी हुआ था ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page