नैनीताल । ब्लाक स्तरीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को एम एल साह बालिका इंटर कॉलेज में किया गया ।
प्रतियोगिता में विशिष्ठ अतिथि के रूप में ब्लाक समन्वयक अजय कुमार एवं विशन सिंह मेहता प्रधानाचार्य भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय थे ।
उन्होंने राज्य स्तर पर चयनित प्रतियोगियों बधाई दी और कठिन मेहनत करने पर जोर दिया साथ ही विद्यालय के ताइक्वाण्डो कोच नारायण दत्त पाण्डेय द्वारा लगातार 23 वर्षों से कठिन मेहनत करने की सराहना की ।
प्रतियोगिता में मनोज कमार जिला खेल प्रकोष्ठ नैनीताल, दुष्यंत नेगी, कन्चन रावत ब्लाक समन्वयक पुष्पा दरमवाल कीडा प्रभारी मोहन लाल साह इ०का०, सीमा सैन, गंगा काण्डपाल, गीतिका सनवाल, निशा, स्वाति, मंच संचालक नवीन पाण्डे आदि मौजूद थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं संयोजिका शबनम अहमद द्वारा सभी उपस्थित बालक बालिकाओं व सभी उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओं को बधाई दी ।
निर्णायक मुख्य निर्णायक कोच नारायण दत्त पाण्डेय, ज्योति दुर्गापाल, रोहित प्रसाद, गीतान्जली, शिवानी आर्या द्वारा किया गया। राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागियों में सीनियर वर्ग में सागर सिंह अधिकारी, आदित्य बोरा, लक्ष्य अधिकारी, नैना आर्या, मीनाक्षी, वंशिका, प्रियंका आर्या, प्रियांशी, दीपा, श्रेया, मनीषा, सौरभ का चयन राज्य स्तरीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता हेतु हुआ है। जो 28 सितम्बर को विद्यालयी राज्य स्तरीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता बागेश्वर में प्रतिभाग करेंगे।