नैनीताल ।  सेंट जेवियर स्कूल के छात्रावास से  बिना बताए बाहर निकला छात्र सकुशल अपने घर सितारगंज पहुंच गया है ।  यह छात्र शाम को रोडवेज की बस से हल्द्वानी गया । जहां से अपने घर पहुंच गया । उस बच्चे के सकुशल अपने घर पहुंचने से सभी ने राहत  की सांस ली है ।

स्कूल बोर्डिंग में रहकर कक्षा 5 में पढ़ने वाला छात्र सोमवार को डे स्कोलर छात्रों के साथ स्कूल से बाहर चला गया । जिसका देर शायं तक कोई सूचना नहीं मिली थी । उसके बिना बताए स्कूल से जाने की सूचना मल्लीताल कोतवाली व तल्लीताल थाने में दे दी गई  । साथ ही बच्चे के परिजनों को सितारगंज में भी सूचना दी गई है जो सितारगंज से नैनीताल पहुंच गए। इस बच्चे की आखिरी लोकेशन शाम के समय मल्लीताल मस्जिद के पास मिली है ।

 बताया गया गए कि इस बच्चे को उसके परिजन विगत दिवस ही हॉस्टल छोड़कर गए थे । सोमवार को अपरान्ह में जब स्कूल में छुट्टी हुई तो यह बच्चा भी डे स्कोलर बच्चों के साथ चला गया । जिसके हॉस्टल में होने की सूचना से विद्यालय में चिंता का माहौल हो गया और तत्काल पुलिस सहित बच्चे के स्थानीय अभिभावक व उसके मामा आदि को सूचना दी गई । देर शायं बच्चे के अपने घर पहुंचने की सूचना मिली । बच्चे के परिजनों ने बच्चे के घर पहुंचने की पुष्टि की है ।
  बच्चे के पिता मो.अबरार बाघेरी सितारगंज में रहते हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page