नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के चुनाव में 16 अधिवक्ता अपना वोट नही दे पायेंगे ।

मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला ने बताया कि बार कौंसिल आफ इंडिया द्वारा अखिल भारतीय स्तर आयोजित की जाने वाली (ए आई बी ई) ऑल इंडिया बार परीक्षा में पास अधिवक्ता ही जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में वोट कर सकेंगे । कहा कि कुल 16 अधिवक्ताओ द्वारा एसोसिएशन में पंजीकरण के बाद अभी तक सी०ओ०पी यानी (सर्टिफीकेट ऑफ प्रैक्टिस) प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया गया है । जिससे वह एसोसिएशन के चुनाव में वोट नही कर सकेंगे । ऐसे अधिवक्ता यदि चुनाव वाले दिन भी अपना सर्टिफिकेट जमा करा देते है तो वो वोट दे सकेंगे । ए आई बी ई परीक्षा देश भर की अदालतों में लॉ प्रैक्टिस करने की लिये अधिवक्ताओं की अर्हता परीक्षा होती है। बताया कि एसोसिएशन में कुल 273 अधिवक्ता पंजीकृत हैं।

ALSO READ:  हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे स्व.महेश जोशी की पत्नी बसंती जोशी का निधन । विभिन्न संगठनों ने जताया शोक ।

इधर आज नामांकन पत्रों की जांच  पूरी हो गयी । जाँच में सभी नामांकन सही पाये गये । जांच के बाद  अध्यक्ष पद पर तीन, उपाध्यक्ष व सचिव पद पर दो-दो, संयुक्त सचिव पद पर दो प्रत्याशी मैदान में हैं । कार्यकारणी सदस्य पद पर अर्चित गुप्ता के नाम वापस लेने के बाद अब कुल पांच दावेदार ही रह गये हैं ।जिनमें सरिता बिष्ट, मुन्नी आर्या, किरन आर्या, मोहम्मद खुर्शीद, जितेंद्र बंगारी का निर्विरोध निर्वाचन तय है।इस दौरान सह निर्वाचन अधिकारी बी के सांगुड़ी, ओंकार गोस्वामी, प्रमोद बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page