नैनीताल । नैनीताल जिला पंचायत की तल्ली दीनी सीट से कांग्रेस नेता गोपाल बिष्ट की पत्नी पूनम बिष्ट चुनाव जीत गई हैं । उन्होंने भाजपा समर्थित जीवन बर्गली को करीब पौने चार सौ मतों से पराजित किया है ।
पूनम बिष्ट इस सीट से पूर्व में भी जिला पंचायत सदस्य रही हैं । जबकि उनके पति गोपाल बिष्ट भी इस सीट से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं ।