नैनीताल । कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ व कुलपति प्रो० एन०के०जोशी के साथ मध्य आज हुई वार्ता में संगठन मांगों / समस्यओं के निराकरण हेतु समयबद्ध कार्यवाही का आश्वस्त कुलपति ने दिया । जिसके बाद महासंघ द्वारा 01 जुलाई 2022 को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
महासंघ के अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत एवं महामंत्री डा० लक्ष्मण सिंह रौतेला द्वारा संयुक्त बयान जारी कर बताया है कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ द्वारा गत 24 जुलाई 2022 को संगठन की विभिन्न मांगों / समस्याओं के निराकरण न होने के चलते 01 जुलाई 2022 को एक दिन का धरना प्रदर्शन करने की सूचना दी गई थी। इस क्रम में विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो० एन०के०जोशी की अध्यक्षता में वार्ता की गई । जिसमें कुलसचिव दिनेश चन्द्रा भी उपस्थित रहे। बैठक में रिक्त पदों पर माह जुलाई में कार्यपरिषद से स्वीकृति प्राप्त कर विज्ञापन जारी करने, अवशेष पदोन्नतयां जुलाई में सम्पन्न करने पर सहमति बनी । जबकि वरिष्ठता सूची प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है । विश्वविद्यालय में अनुभाग / विभागवार संस्थानिक ढांचा बनाने हेतु समिति को 15 दिन में रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है, जो कि स्थानान्तरण नियमावली बनाने के साथ पदवार ड्यूटी चार्ट भी तैयार करेगी । कर्मियों की सेवानियमावली बनाने हेतु समिति की 27 जून को बैठक आयोजित की गई है । आवासों के रिपेयर हेतु लम्बित प्रकरणों का अनुमोदन कुलपति द्वारा किया जायेगा । मानदेय की पारदर्शी व्यवस्था बनाये जाने हेतु कुलपति द्वारा एक समिति का गठन कर शीघ्र रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये वहीं परीक्षा कार्यों के सम्पादन में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित फर्म के प्रतिनिधि की व्यवस्था बनाये जाने के साथ ही विश्वविद्यालय के डाटा सेन्टर को सक्रिय किया जायेगा एवं स्वयं की प्रिंटिंग प्रेस बनाये जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्त पत्रावली समयबद्ध रूप से तैयार की जायेगी एवं सेवानिवृत्ति की तिथि पर कर्मों को उसके देयक का भुगतान किया जायेगा जिस हेतु प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया जायेगा, परिसर के प्रयोगात्मक कर्मियों का भुगतान परिसर से ही किया जायेगा एवं संविदा कर्मियों के प्रकरण को वित्त समिति की आगामी बैठक में लाया जायेगा।
वार्ता में संगठन के अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत, महामंत्री डा० लक्ष्मण सिंह रौतेला, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, प्रशासनिक भवन शाखा के अध्यक्ष दीपक सिंह विष्ट, सचिव नवल किशोर बिनवाल, कोषाध्यक्ष संजीत कुमार, भीमताल परिसर शाखा के सचिव मनोज कुमार रौतेला शामिल हुए।