नैनीताल । नैनीताल में भारी हिमपात के बाद जगह जगह पेड़ों के टूटकर विद्युत लाइनों में गिरने से शहर में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है ।
यहां माल रोड,ए टी आई,बलरामपुर हाउस के सामने,अयारपाटा के कई जगहों पर बर्फ से लदे पेड़ टूट गए । जिनकी शाखाएं बिजली के तारों में गिरने से बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं । इसके अलावा मेहरागांव से बाया रूसी होते हुए नैनीताल आने वाली बड़ी लाइन में कई जगह फॉल्ट आ गया है । इस फॉल्ट को आज ठीक नहीं किया जा सका है । विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पाईंस पावर हाउस से सूखाताल पावर हाउस तक अस्थाई रूप से विद्युत सप्लाई देने का प्रयास कर रहे हैं । लेकिन शहर में जगह जगह पेड़ टूटे होने से रात्रि में विद्युत आपूर्ति बहाल होने की संभावना कम है । विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि पाईंस से सूखाताल लाइन जुड़ गई तो अधिकांश हिस्सों में कुछ समय बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकती है ।