नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नैनीताल के एक बहुत बड़े क्षेत्र में पिछले 5 दिनों से पानी नही आने पर अधिवक्ता डीसीएस रावत द्वारा कोर्ट के सम्मुख दिए गए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई के दौरान जल संस्थान के अधिवक्ता ने कोर्ट को अवगत कराया की क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को दुरुस्त कर दिया गया है। शाम 4 बजे तक नगर में पेयजल आपूर्ति कर दी जाएगी। लेकिन शाम होने तक कई इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो सकी । जल संस्थान के अधिकारियों के अनुसार स्नोव्यू की लाइन में अभी फॉल्ट है जिस कारण इस लाइन में पानी नहीं चढ़ सका है । जिसे ठीक किया जा रहा है । इस फॉल्ट से लोगों में फिर निराशा है । हालांकि अन्य क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइनें ठीक कर दी गई हैं ।
इधर कोर्ट ने जल संस्थान को मौखिक रूप से निर्देश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों में पानी नहीं आ रहा है वहां खासकर हॉस्पिटल में टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया जाय। जिससे कि आम जनता व मरीजों को परेशानी न हो। साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा है अगर 4 बजे तक पेयजल की आपूर्ति नहीं की जाती है तो कोर्ट को अवगत कराएं। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खण्डपीठ में हुई।
सोमवार को अधिवक्ता डीसीएस रावत ने उच्च न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि पिछले 5 दिनों से नगर में पेयजल की समस्या से लोग जुझ रहे हैं। दिन रात लोग लाइनों में खड़े होकर जल श्रोतों से पानी भरने को मजबूर हैं। वहीं हॉस्पिटल में भर्ती डायलिसिस के मरीजों का डायलिसिस नही हो पा रहा है। नगर के दोनों हॉस्पिटल भी पानी की समस्या का सामना कर रहे। हैं। इसलिए जिन क्षेत्रों व हॉस्पिटलों में पानी नही आ रहा है उन क्षेत्रों के शीघ्र टैंकरों से पानी भेजा जाय। नैनीताल में एडीबी की पाइप लाइन से पानी की सप्लाई होती है। जो बीते 20 जून को डीएसए मैदान में बॉक्सिंग रिंग की खुदाई करते समय क्षति ग्रस्त हो गयी थी। जिसकी वजह से नैनीताल के बिडला चुंगी, स्टोनले, मेविला, जिला पंचायत, रामजे रोड, जु सहित कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हुई। जिसकी वजह से लोंगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। पानी के स्रोतों में भी दिन रात पानी भरने वालों की काफी भीड़ लगी हुई है। प्रार्थना पत्र में यह भी कहा गया है कि जब से एडीबी की पाइप लाइन बिछी है इसी तरह की समस्या कई बार आ चुकी है। जहाँ पर बॉक्सिंग रिंग बनना है व रॉक क्लाइम्बिंग बनाया गया है उसके नीचे से पांच पाइप लाइन गुजर रही हैं । अगर भविष्य में यहाँ पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होती है तो उस वक्त कई समय तक क्षेत्र वासियों को इसी तरह की समस्या से जुझना पड़ सकता है। इसको बनाते वक्त इसका ध्यान प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया।
इधर जल संस्थान के महाप्रबंधक डी के सिंह, अधिशासी अभियंता विनीत कुमार,सहायक अभियंता दलीप सिंह बिष्ट आदि फील्ड में मौजूद थे । कार्यदायी संस्था ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियरों ने भी अपरान्ह में मौके पर आकर मरम्मत किये गए स्थान पर सीमेंट सेट होने या न होने का जायजा लिया । यह कंक्रीट रविवार की शायं 6 से 9 बजे के बीच डाला गया है ।अब चार बजे क्षतिग्रस्त हुई चारों लाइनों स्नोव्यू,बिड़ला,जिला पंचायत व स्टोनले के लिये पानी सुचारू किया जाना है । बस दुआ की जाए कि पानी के फोर्स से मरम्मत किये गए स्थान पर फिर पाइप लाइन न फटे । जल संस्थान ने निर्धारित समय से पहले ही पानी की आपूर्ति शुरू कर दी है । इस प्रकार फिलहाल सफल हुआ है पाइप लाइनों की मरम्मत का कार्य । जिससे आम जनता व विभाग के लोगों में खुशी है ।