नैनीताल । मंगलवार को नैनीताल में विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू वापस लौट गई । वे कार से हल्द्वानी स्थित आर्मी हैलीपैड जाएंगी । जहां से हवाई जहाज से बरेली जाएंगी ।

राष्ट्रपति अपरान्ह करीब ढाई बजे राजभवन से रवाना हुई और मल्लीताल मस्जिद चौराहा व माल रोड होते हुए हल्द्वानी को रवाना हुई । उनके साथ प्रदेश जे राज्यपाल व शिक्षा मंत्री सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं ।

इससे पूर्व आज सुबह राष्ट्रपति ने नैनीताल राजभवन के मुख्य गेट की आधारशिला रखी । उन्होंने नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना की । फिर वह कैंची धाम गई । जहां उन्होंने बाबा नीब करौरी के दर्शन किये । पूर्वान्ह 11.30 बजे वह वापस नैनीताल डी एस बी कॉलेज पहुंची और उन्होंने कुमाऊं विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया । जिसके बाद वह वापस राजभवन गई और दोपहर के भोजन के बाद नैनीताल से वापस लौटी ।

ALSO READ:  नगर कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि व लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर किया भावपूर्ण स्मरण ।

उनके दोपहर में नैनी झील में नौकायन करने का भी कार्यक्रम बना था । जिसकी जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल,एस एस पी मंजूनाथ टी सी के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सुबह से वोट हाउस क्लब में आवश्यक इंतजाम कर लिये थे और आज नैनी झील में नौकायन बन्द कर दिया था । किंतु अपराह्न 1 बजे राष्ट्रपति का नौकायन का कार्यक्रम रद्द हो गया । जिसके बाद वोट हाउस क्लब व नैनी झील के आसपास लगाई गई सुरक्षा व्यवस्था हटा दी गई ।

ALSO READ:  राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू ने कुमाऊं विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह को किया सम्बोधित । मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल प्रदान किये ।

इस प्रकार राष्ट्रपति का दो द्विवसीय नैनीताल दौरा सकुशल सम्पन्न हो गया ।

Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page