पिथौरागढ़ दौरे पर आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्वती कुंज में पूजा अर्चना करने के बाद वहां के स्थानीय लोगों से भी भेंट की। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और लोगों से बातचीत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने रं कल्याण संस्था के कलाकारों के साथ ढोल बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुंजी में तैनात आईटीबीपी के जवानों से भी मुलाकात की और उनसे संवाद किया। इस बीच प्रधानमंत्री की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे।
उन्होंने गूंजी में आई टी बी पी के जवानों से मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिंचाई ।
प्रधानमंत्री ने रं संस्था के कलाकारों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया । उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य भी शामिल हैं ।