रेलवे भूमि हल्द्वानी से अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन याचिका की सुनवाई की संभावित तिथि करीब डेढ़ माह बाद होने से फिलहाल अतिक्रमणकारियों को फौरी राहत मिली है । सुप्रीम कोर्ट की बेवसाइड में यह सम्भावित तिथि 3 फरवरी 2026 दर्शाई गई है ।
इस मामले की सुनवाई की तिथि पहले 2 दिसम्बर थी । लेकिन उस दिन सुनवाई न होने से यह तिथि 10 दिसम्बर की गई । किन्तु 10 दिसम्बर को भी सुनवाई नहीं हो सकी । तब इस मामले की सुनवाई 16 दिसम्बर को होने संभावना जताई जा रही थी । लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट की बेवसाइड में यह सम्भावित तिथि 3 फरवरी दिखाई गई है ।




