नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित परिसर में कार्यरत प्रो. अर्चना नेगी साह को टीचर्स ऑफ़ द ईयर 2023 सम्मान से सम्मानित किया गया है। उक्त सम्मान डी आई टी यूनिवर्सिटी देहरादून में आयोजित देहरादून अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं तकनीकी फेस्टिवल में उत्तराखंड शासन के अपर मुख्य सचिव आनंदवर्धन, यूकॉस्ट के महानिदेशक डा दुर्गेश पंत एवं डी आई टी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एन रविशंकर द्वारा दिया गया है। उक्त फेस्टिवल का आयोजन यूकोस्ट और यूसर्क के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

ज्ञात हो कि प्रोफेसर अर्चना नेगी साह वर्ष 2004 से विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय की इंटरनेशनल अफेयर्स की संकायाध्यक्ष तथा एनआईआरएफ की संयोजिका भी हैं । प्रो साह विश्वविद्यालय की तकनीकी संकाय की संकायाध्यक्ष रहने के साथ ही में भेषज विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष भी रही हैं। प्रो अर्चना नेगी साह को पूर्व में भी उनके शोध कार्यों हेतु सम्मानित किया जा चुका है।

ALSO READ:  सख्त संदेश- कर्तव्य में लापरवाही पर राजस्व उप निरीक्षक निलम्बित ।

प्रो अर्चना नेगी साह की उपलब्धि पर कुलपति प्रो. डी एस रावत, भीमताल परिसर निदेशक प्रो एल के सिंह, तकनीकी संकायाध्यक्ष प्रो कुमुद उपाध्याय, भेषज विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो अनिता सिंह, विभागाध्यक्ष प्रबंधन अध्ययन प्रो अमित जोशी, विभागाध्यक्ष जैव प्रौद्योगिकी की प्रो तपन नैलवाल सहित परीक्षा नियंत्रक डा महेंद्र राणा सहित विभाग के डा तीरथ कुमार डॉ राजेश्वर कमलकांत, डॉ अमिता जोशी राणा, डॉ एल एस रौतेला सहित विभाग के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं प्रोफेसर साह को बधाई दी है।

ALSO READ:  नैनीताल के सात नम्बर क्षेत्र से एक किशोर विगत रात्रि से गायब । मल्लीताल कोतवाली में दी गई सूचना ।

इधर डी. एस.बी. कैंपस रसायन विज्ञान की प्रो. गीता तिवारी को एक्सीलेंस इन  रिसर्च अवार्ड, संस्कृत विभाग की डॉ . लज्जा भट्ट को टीचर्स  ऑफ द ईयर-2023  सम्मानित किया गया है । जबकि कुमाऊँ विश्वविद्यालय  के पूर्व कुलपति वर्तमान में श्रीदेव सुमन गढ़वाल विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. जोशी को सर्वश्रेष्ठ कुलपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

   कुमाऊँ विश्वविद्यालय के शोध छात्र तथा वर्तमान  में ग्राफिक एरा युनिवर्सिटी मे असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ बलवन्त सिह रावत व जान्हवी मिश्रा को टीचर्स आँफ द इयर-2023 अवार्ड प्रदान किया गया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page