उत्कृष्ट शोध के लिए प्रो. वीना को लीडिंग वुमन रिसर्च अवॉर्ड

भीमताल। उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी देहरादून ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर की बायोटेक विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वीना पांडे को लीडिंग वुमन रिसर्च अवॉर्ड के लिए चयन किया है। यह अवार्ड आज महिला दिवस पर उन्हें प्रदान किया जाएगा। जिले में वह एकमात्र महिला वैज्ञानिक है। उन्हें यह अवार्ड विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध के लिए प्रदान किया गया है। यूकास्ट के संयुक्त निदेशक डॉ डीपी उनियाल ने बताया कि प्रदेश भर के हर जिले से एक महिला का चयन किया गया है। नैनीताल जिले से प्रोफेसर वीना पांडे का अवार्ड के लिए चयन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी, रजिस्टार दिनेश चंद्र, भीमताल परिसर निदेशक प्रोफेसर पीसी कविदयाल समेत भीमताल परिसर के शिक्षकों व कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page