नैनीताल । एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू व मार्गदर्शक चंपा भगत के नेतृत्व में आज कुमाऊं विश्वविद्यालय में नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर के प्रभारी प्रोफेसर नन्द गोपाल साहू को नैनीताल नगर पालिका का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर संस्था पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया साथ उनका माल्यार्पण कर माँ दुर्गा की प्रतिमा प्रदान की गई ।
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय, मार्गदर्शक खेमराज साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि कई देशों में सेवाएं देने के बाद नैनीताल कुमाऊं विश्वविद्यालय में नियुक्त भारत सरकार से दो पेटेंट प्राप्त प्रोफेसर नन्द गोपाल साहू ने खराब प्लास्टिक को उच्च प्रक्रिया से कार्बन नैनो मैटेरियल ग्राफीन में परिवर्तन कर ग्राफीन का उपयोग पॉलीमर नैनो कंपोजिट, सोलर सेल, ड्रग डिलीवरी, सुपर कैपेसिटर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कंक्रीट मिक्सचर का अविष्कार किया है जिसके लिए 2019 में भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने प्रोफेसर नन्द गोपाल साहू को पेट्रोरसायन में प्रौद्योगिकी नवाचार के लिए 8 वें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है ।
इस दौरान वैज्ञानिक नन्द गोपाल साहू का स्वागत करने में संस्था संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय, रुपेन्द्र नागर अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, मार्गदर्शक चंपा भगत ,महेश साहू, चेतना तिवारी, कोली साहू, खेमराज साहू, विनोद जायसवाल, रितिक साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, अंशिका कुमारी, सूरज मिस्त्री, संदीप यादव, नन्दकिशोर आर्या ,नवीन तिवारी, सुशील राय, दीपक प्रजापति, मुकेश कुमार, सूरज कुम्हार आदि लोग उपस्थित रहे ।