नैनीताल । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (छात्रों की शिकायत निवारण) विनियम 2023 के अनुसार, प्रो० नागेश्वर राव, पूर्व कुलपति, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), नई दिल्ली को कुमाऊँ विश्वविद्यालय के छात्रों की शिकायतों के निवारण के लिए तत्काल प्रभाव से तीन वर्ष की अवधि के लिए या 70 वर्ष की आयु पूरी करने पर जो भी पहले हो, लोकपाल के रूप में नियुक्त किया गया है।
कुमाऊं विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत द्वारा यह नियुक्ति की गई है ।
आदेश-: