नैनीताल । “सन्सटनेबल यूटीलाजेशन एंड कंजर्वेशन ऑफ बायोलॉजिकल वेल्थ” विषय पर सम्पादित पुस्तक का रविवार को फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी व गढ़वाल विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.एस पी सिंह और कुमाऊं  विश्वविद्यालय के  कार्यकारी कुलपति  प्रो.संतोष कुमार ने किया ।

 

    इस पुस्तक को डीएसबी परिसर के रसायन विभाग की प्राध्यापक प्रो. गीता तिवारी,  डॉ.पैनी जोशी, अंग्रेजी विभाग के डॉ.दीपिका पंत ,वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो. ललित तिवारी तथा जैव प्रौद्योगिकी के डॉ. संतोष उपाध्याय द्वारा संपादित किया गया है ।पुस्तक में 16 शोध पत्र शामिल हैं । जिसमें उत्तराखंड, यूपी,बिहार,गुजरात,हिमाचल प्रदेश, ऑस्ट्रेलिया के शोधार्थियों के शोध पत्र शामिल हैं। पुस्तक में संरक्षण के नई तकनीकी के साथ कॉस्मेटिक, नैनों मेडिसिन , के साथ री जनरेशन ऑफ मेडिसिनल प्लांट्स के बारे में शोध पत्र शामिल किया गया है । पुस्तक सतत विकास की तरफ कारगर है ।पुस्तक का आमुख प्रो. प्रदीप जोशी चेयरमैन एनटीए तथा पूर्व चेयरमैन यूपीएससी ,सीजीपीएससी,एमपीपीएससी ने लिखा है ।  300पेज की पुस्तक को इंदु बुक सर्विसेज न्यू दिल्ली द्वारा प्रकाशित किया गया है तथा मूल्य 4995  रुपया है । पुस्तक पर्यावरण,फार्मा,जैविक संसाधन शोध के लिए उपयोगी है । इस अवसर पर प्रो. एसपी सिंह ने कहा पुस्तकें व्यक्तित्व बनाती हैं जो ज्ञान के साथ नए शोध को  प्रेरित करती हैं । हिमालय शोध की खान है।
  इस मौके पर विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे, संकायाध्यक्ष कृषि विज्ञान प्रो. जीत राम, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. नीरजा पांडे, प्रो. राजीव उपाध्याय, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. जीसीएस नेगी, प्रो. आशीष तिवारी,प्रो. ललित तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा,प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. एलएस लोधियाल, डॉ. नवीन पांडे,  डॉ. गगन होती, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ.हेम जोशी, डॉ. प्रभा पंत,डॉ. दीपक मेलकानी, डॉ. नगमा परवीन,  सहित शीधार्थी, एमएससी  व बीएससी के छात्र छात्राएं मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page