नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय के सूचना एवं पुस्तकालय विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो.युगल जोशी को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत साहित्यिक चोरी यानी की प्लेगिरिज्म चेक करने का दायित्व मिला है । शासन की मंजूरी के बाद उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से इस आशय का आदेश जारी हुआ है ।
यहां बता दें कि साहित्यिक चोरी वह है, जब कोई स्रोत का हवाला दिए या श्रेय दिए बिना किसी अन्य लेखक या कलाकार के काम का उपयोग करता है, तो यह साहित्यिक चोरी है। प्रो.युगल जोशी को प्लेगिरिज्म चैक करने हेतु एक्सपर्ट नियुक्त किया गया है ।
इधर रविवार को शासन ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना का शासनादेश जारी कर दिया है ।
आदेश–: