ज्योलीकोट, नैनीताल । बेटियां बेटों से कम नहीं बल्कि आगे है, इसे सिद्ध करके दिखाया है मूल रूप से बास गल्ली, अल्मोड़ा निवासी वर्तमान में शीशमहल काठगोदाम निवासरत श्रेया जोशी ने। जिसका चयन भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। श्रेया ने अपने प्रथम प्रयास में ही यह सफलता प्राप्त की है। अपनी कक्षा 7 तक की शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा एवं 12 वीं तक सेन्ट थेरेसा सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल काठगोदाम से पूर्ण की है। वर्तमान में उसने डी०आई०टी देहरादून से कम्यूटर साइन्स से बीटेक इसी वर्ष पूर्ण किया है। माता श्रीमती कमला जोशी रा.कन्या इंटर कॉलेज धोलाखेड़ा हलद्वानी में प्रवक्ता पद पर सेवारत है। पिता आर० पी० जोशी आई०टी०आई० से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त है। श्रेया ने उक्त सफलता बी टेक में प्रशिक्षणरत रहते अपने प्रथम प्रयास में सफलता अर्जित की है। श्रेया का प्रशिक्षण अगस्त 2023 से केरल के एझिमाल कन्नूर में प्रारम्भ होगा। श्रेया की बड़ी बहन श्रुति जोशी बैंगलोर में इंजीनियर है उसकी इस सफ़लता पर परिजनों के साथ ज्योलीकोट ननिहाल जोशी परिवार में है ,वहां भी खुशी का माहौल है।