नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि
“उप पत्र संख्या जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) नैनीताल के 532 / पंचास्थानी / पंचायत-निर्वाचन / 2025 दिनांक 22.07.2025 के अनुकम में जनपद के त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के दृष्टिगत विकास खण्ड भीमताल, हल्द्वानी, कोटाबाग व रामनगर में दिनांक 28.07.2025 को अवकाश घोषित किया गया है।
उक्त आदेश के कम में विश्वविद्यालय एवं परिसरों में दिनांक 28.07.2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता हैं।”