नैनीताल । संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित संयुक्त रक्षा सेवा (सी डी एस) परीक्षा (II), 2024 परिणाम में बिठौरिया हल्द्वानी निवासी राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने 11 वीं रेंक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है । राजेन्द्र सिंह के पिता अक्टूबर 2024 में आर्मी से रिटायर्ड हुए हैं । वे नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत थे । जबकि उनके दादाजी नैन सिंह बिष्ट भी सेना से सेवानिवृत्त हैं ।
रेंक-:
सी डी एस में टॉप रैंकिंग के साथ सफलता हासिल करने वाले राजेन्द्र सिंह ने यू पी एस सी द्वारा आयोजित सेंटर आर्म्स पुलिस फोर्स के असिस्टेंट कमांडेंट की लिखित व फिजिकल परीक्षा पास की है । जिसमे उनका अब इंटरव्यू शेष है ।
होनहार राजेन्द्र सिंह की कक्षा 8 तक की शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूलों से हुई है । जबकि कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से प्राप्त की । इलाहाबाद विश्व विद्यालय से 2023 में बी एस सी,करने के बाद वे सी डी एस व सी ए पी एस में असिस्टेंट कमांडेंट पद की तैयारी कर रहे थे ।
मूलतः कन्यालीकोट,कपकोट बागेश्वर निवासी राजेन्द्र के दादाजी गांव में ही रहते हैं। जबकि उनके पिता ने अभी हाल में बिठौरिया नम्बर -1,शिव काली मंदिर के पास घर बनाया है । उनकी माता श्रीमती सुनीता बिष्ट गृहणी हैं । जबकि बड़ी बहन ममता बिष्ट उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल में अधिवक्ता हैं ।
राजेन्द्र को अब सी डी एस, की ट्रेनिंग के लिये जून अंत मे आई एम ए, देहरादून जाना है । उन्होंने बिना कोचिंग के यह सफलता प्राप्त की है । उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम,अनुशासन व अपने माता पिता के मार्गदर्शन को दिया है ।
बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन सितंबर 2024 में हुआ था, जिसके बाद सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा साक्षात्कार आयोजित किए गए थे। इन परीक्षाओं और साक्षात्कारों के आधार पर कुल 349 उम्मीदवारों (223 + 89 + 37) का चयन किया गया है। ये उम्मीदवार भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून; भारतीय नौसेना अकादमी (INA), एझिमाला, केरल और वायु सेना अकादमी (AFA), हैदराबाद के 159वें (DE) कोर्स व 218 F(P) कोर्स के लिए चयनित किए गए हैं।
सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई रिक्तियों की संख्या के अनुसार, भारतीय सैन्य अकादमी के लिए 100 सीटें हैं, जिसमें NCC ‘C’ प्रमाणपत्र (आर्मी विंग) धारकों के लिए 13 सीटें आरक्षित हैं। भारतीय नौसेना अकादमी में 32 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें 06 सीटें NCC ‘C’ प्रमाणपत्र (नौसेना विंग) धारकों के लिए आरक्षित हैं। वहीं, वायु सेना अकादमी में कुल 32 सीटें हैं, जिनमें 03 सीटें NCC ‘C’ प्रमाणपत्र (वायु विंग) धारकों के लिए आरक्षित की गई हैं।
इससे पहले आयोग ने भारतीय सैन्य अकादमी, नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी के लिए क्रमशः 2534, 900 और 613 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया था। हालांकि, अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवार वही हैं, जिन्होंने सेना मुख्यालय द्वारा आयोजित SSB साक्षात्कार में सफलता प्राप्त की है