नैनीताल । नगर पालिका नैनीताल द्वारा आज रामसेवक सभा भवन प्रांगण के 11 आलू फड़ व्यवसायियों को रजा क्लब में फड़ लगाने के लिये जगह आवंटित कर उनसे 27 जून से रजा क्लब में फड़ लगाने को कहा गया है । रजा क्लब में आलू फड़ व्यवसायियों के जगह भी चिन्हित कर दी गई है । रामसेवक सभा प्रांगण का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करने के लिये पालिका द्वारा यह जगह खाली कराई गई है ।
नगर पालिका सूत्रों ने बताया गया है कि रामलीला स्टेज के सामने प्रांगण में आलू फड़ लगाने के लिये 11 लोग पालिका अभिलेखों में रजिस्टर्ड थे ।जिन्हें रजा क्लब में जगह दे दी है । किंतु इस प्रांगण में बड़ी संख्या में फल व सब्जी की दुकानें लगती थी । उन्हें भी अब 27 जून से वहां नहीं बैठने दिया जाएगा । पालिका सूत्रों के अनुसार फिलहाल सड़क में लगने वाली आढ़तियों की दुकानें यथावत लगती रहेंगी । रविवार की सुबह दुकान आवंटन के लिये नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा, ओ एस शिवराज नेगी,प्रभारी टी एस सुनील खोलिया,ईश्वरी दत्त बहुगुणा, दीपराज आदि अधिकारी कर्मचारी रजा क्लब पहुंचे थे ।