नैनीताल । राजकीय वाहन चालक महासंघ जिला नैनीताल के दशम दिवार्षिक अधिवेशन में महासंघ की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
महासंघ के संरक्षक का दायित्व गोपाल सिंह अधिकारी को सौपा गया जबकि रमेश लाल को जिलाध्यक्ष, प्रकाश गिरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पान सिंह फर्त्याल को उपाध्यक्ष, मोहन सिंह नयाल को जिला मंत्री, उमेश चंद्र कुड़ाई को संयुकत मंत्री, प्रकाश पुरी गोस्वामी को संगठन मंत्री जबकि हेमंत ध्यानी व प्रेम प्रकाश जोशी को प्रचार मंत्री, भगवत सिंह बोरा को कोषाध्यक्ष, संजय कुमार को संप्रेक्षक चुना गया।
महासंघ के चुनाव प्रक्रिया में चुनाव अधिकारी संयुक्त मोर्चा नैनीताल के संयोजक बहादुर सिंह बिष्ट तथा मिनिस्ट्रीरियल फैडरेशन के अध्यक्ष कमल उपाध्याय थे । अधिवेशन में मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या थी ।


