(राधा चन्द्रा)भिकियासैंण। विकास खंड भिकियासैंण के बासोट बाजार में रामलीला मंचन का राम राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया।
रामलीला महोत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि रानीखेत भूवन चन्द्र उप्रेती,विधायक प्रतिनिधि सल्ट सुरेश कडा़कोटी आदि आदि थे। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नन्द किशोर उप्रेती ने सभी अतिथियो को रामलीला कमेटी की ओर से प्रभु श्रीराम का फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया था ।
रामलीला में राम की भूमिका में दीपक जोशी, लक्ष्मण की उमेश दुर्गापाल,रावण में प्रकाश बुधानी, सीता में प्रियाशु डंगवाल, मेघनाथ गोपाल भंडारी, सुलोचना निधी नेगी, विभीषण उदय अस्वाल, हनुमान दिब्याशु दानू, मकर ध्वज शम्भू जीना, अहिरावण दिनेश चन्द्र ओलिया आदि ने सुन्दर मंचन किये। वही संजू एंड पार्टी रामनगर के कलाकारों ने मोर -मोरनी का सुन्दर अभिनय कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक कृपाल सिंह शीला ने बासोट की नव दुर्गा कालिका माँता पर एक भजन गा कर खूब तालियां बटोरी।
इस अवसर पर हरी सिंह डंगवाल, जगत सिंह रावत, अनिल पंन्त, विक्की कडा़कोटी,यशपाल भंडारी, नन्दन रावत, योगेश कुमार, हरीश बिष्ट, दान सिंह, दयाशंकर गिरी, गणेश किरौला, मथुरा दत्त उप्रेती, हरीश बिष्ट, हरीश भंडारी, त्रिलोक सिंह रावत, चन्दन सिंह रावत, श्याम सिंह, शीला देबी,बसन्ती देबी,तारा आर्या,
पुष्पा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।