नैनीताल । तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर माल रोड में पलट गई और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग घायल बाइक सवार को जिला चिकित्सालय लाये। जहां से डॉक्टर ने उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार देर रात तल्लीताल टोल टैक्स के समीप तेज रफ्तार केटीएम बाइक सवार रोशन कुमार अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराया। जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोग बीडी पांडे अस्पताल ले गए। जहा से युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय के डॉ प्रखर गंगोला ने बताया कि घायल के सिर और हाथ पांव में गंभीर चोट लगी थी।