पुलिस ने दो युवतियों की तहरीर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। जसपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने रिपोर्ट में बताया है कि वह अनुसूचित जाति की है। उसकी उमरपुर गांव निवासी शुभम चौहान से जान पहचान हो गई। जान पहचान का फायदा उठाकर उसने उसे नजदीकियाँ बढ़ानी शुरू कर दी।
शादी करने का झांसा देकर वह बीते दो वर्षों से लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। शादी के लिए ज्यादा कहने पर उसके साथ मारपीट करने लगा। 5 अप्रैल को वह ठाकुरद्वारा जरूरत का कुछ सामान लेने गई थी। वहां वह उससे मिला कहने लगा आज शादी कर लेते हैं। इसके बाद उसके साथ मारपीट की जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर शादी करने को मना कर मना कर दिया। दूसरी घटना में युवती ने कहा कि मोहल्ला चौहानान निवासी पंकज कुमार से फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से उन्होंने अपने का मोबाइल नंबर एक्सचेंज कर लिए और व्हाट्सएप पर बात करने लगे। एक अगस्त 2019 को उसने मंदिर में ले जाकर उसकी मांग भरी, शारीरिक संबंध बनाए और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। वह शादी के लिए उससे कहती तो वह टाल देता था। उसने आरोप लगाया कि शादी का प्रस्ताव लेकर जब वह उसकी माता शकुंतला देवी के पास गई तो उसने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज कर शादी करने से इंकार कर दिया। कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देकर अपने घर से बाहर निकाल दिया। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि अलग-अलग दोनों युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी पंकज कुमार व उसकी मां शकुंतला देवी, शुभम चौहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूछताछ में इस युवक के अन्य लड़कियों से भी नजदीकी होने की सूचना मिली है ।मामला अनुसूचित जाति से जुड़ा होने के कारण मामले की जांच राजपत्रित पुलिस अधिकारी द्वारा की जानी है ।