देहरादून । मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस हफ्ते अत्यधिक बारिश की संभावना कम है । विभाग ने इस हफ्ते के लिये यलो अलर्ट जारी किया है । जिसके अनुसार राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी ।
मौसम विभाग द्वारा 15 अगस्त की सुबह जारी पूर्वानुमान के अनुसार इस हफ्ते उत्तराखण्ड में मौसम खराब बना रहेगा और अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी । विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है ।