मन में बसी तेरी मूरत ओ मैया मैं उतारू तेरी आरती ।

भक्ति भाव श्रद्धा सबुरी एवं संगीतमय भजन प्रस्तुतियों के अनोखे संगम के साथ सरोवर नगरी नैनीताल में माता की चौकी का भव्य आयोजन किया गया।

लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल की पहल पर सेंट्रल होटल नैनीताल में समिति की वरिष्ठ सदस्य अमिता शाह के सहयोग से माता की चौकी का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में कुमाऊँ के बप्पी लहरी के नाम से विख्यात रुद्रपुर के भजन गायक गगन ग्रोवर की टीम द्वारा आकर्षक झांकियों सहित हिन्दी, पहाड़ी एवं पंजाबी भजनों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

भजनों के दौरान मन में बसी तेरी मूरत ओ मैया मैं उतारू तेरी आरती के साथ मैया के भजन तथा भक्त शिरोमणि हनुमान जी तथा प्रभु राम को समर्पित भजन “जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे”, विशेष रूप से सराहनीय रहे। भक्तों ने पहाड़ी और पंजाबी भजनों पर जम कर नृत्य भी किया।

ALSO READ:  सार्वजनिक अवकाश सूचना-:24 जुलाई को ओखलकांडा,धारी,रामगढ़ व बेतालघाट ब्लॉकों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश ।

इस अवसर पर व्यास  कपिलदेव महाराज  के परम सानिध्य में विशिष्ट आगंतुकों के रूप में किशोर चंदोला, आशीष बजाज दीप पांडे, सहित सभासदों भगवत रावत, सपना बिष्ट, गीता उप्रेती, काजल आर्या, लता दफौटी, गजाला खान, रेशमा टण्डन आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम की मुख्य संयोजक के रूप में नैनीताल के अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान की धर्मपत्नी उर्मिला चौहान के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में मुख्य यजमान के रूप में क्लब की निवर्तमान सचिव दीपा पांडे एवं उनके पति डॉo हिमांशु पांडे द्वारा योगदान दिया गया।

ALSO READ:  पूजा सिकरवाल व अरुण वर्मा ने पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में उत्तीर्ण की नेट जे आर एफ़ परीक्षा ।

 

साथ ही अध्यक्ष आभा साह, सचिव सरिता त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष रमा भट्ट, संरक्षक ज्योति ढ़ोडियाल, कॉर्डिनेटर रानी साह, उपाध्यक्ष डॉo पल्लवी सहित सदस्यों के रूप में गीता साह, कविता गंगोला, जीवंती भट्ट, विनिता पांडे, सीमा सेठ, मीनाक्षी कीर्ति, कविता त्रिपाठी, रेखा पंत, संगीता श्रीवास्तव, कंचन जोशी, अमिता साह, अमिता साह शेरवानी, जया वर्मा, प्रेमा अधिकारी, ज्योति वर्मा, प्राची आर्या, रमा तिवारी, नीलम गुप्ता, दया कुँवर, सविता कुलोरा, मधुमिता, तनप्रीत, वंदना जोशी, भावना साह, सरस्वती सिराला, दिव्या साह, भारती साह आदि सैकड़ों श्रद्धालुऔ ने पूजन अर्चन भजन आदि में योगदान दिया।

अंत में भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया गया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page