वीडियो–: अनूप साह की उल्लेखनीय सेवाओं की हुई प्रशंसा ।
नैनीताल । माउन्टेनियर रविकुमार फाउंडेशन ऑफ इंडिया की तरफ़ से अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस के उपलक्ष्य में 8 दिसम्बर को पंचायत भवन सभागार, मुरादाबाद में इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में पर्वतारोही, अंतरराष्ट्रीय छायाकार व पर्यावरण प्रेमी पद्मश्री अनूप साह को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिये फाउंडेशन की ओर से “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024” प्रदान किया गया ।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही रवि कुमार जी को मरणोपरांत पर्वतारोहण के क्षेत्र का सबसे बड़ा सम्मान तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहस पुरुस्कार से 25 सितंबर 2018 को सम्मानित किया गया था । इस इंटरनेशनल सेमिनार में देश व विदेश के कुछ चुनिंदा लोगों को एडवेंचर अवॉर्ड से नवाजा गया। विजय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन के अध्यक्ष कर्नल विजय सिंह विशिष्ट सेवा मेडल रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुमार घोष अपर सचिव सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार ने की ।
एमआर एफआई के साथ जुड़े कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कर्नल अमित बिष्ट सेवा मेडल माउंट एवरेस्ट विजेता एवं चेंजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहस पुरस्कार से सम्मानित कर्नल बिष्ट ने पर्वतारोहण की बारीकियों प्रकाश डालते हुए कहा जीवन में कोई भी कार्य संभव नहीं है लगन लगाकर किया जाए तो हर कार्य संभव है ।कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थित पदम श्री अनूप साह एवं पदम श्री मोहन सिंह गूंजयाल की रही । विशिष्ट अतिथि रूस से पधारे नेपाली पर्वतारोही चतुर कुमार तमांग बिहार से पंडित धनंजय दुबे रहे । कार्यक्रम में स्पेशल अतिथि अभिनव अग्रवाल एवं राजेश रस्तोगी, नोएडा से अमित दास रहे ।
इस अवसर पर माउंटेनियर रवि कुमार एडवेंचर अवार्ड से नेपाल सहित 10 महान विभूतियों को सम्मानित किया। जिसमें भूमि साहस में उत्तरकाशी से विष्णु सेमवाल एवं नेपाल से चतुर कुमार तमांग , जम्मू कश्मीर से हवलदार केवल कृष्ण, हिमाचल प्रदेश से मरणोपरांत सुरजीत सिंह, उत्तराखंड से सविता कंसवाल को मरणोपरांत एवं उत्तर प्रदेश से सत्यदीप गुप्ता, वायु साहस में महाराष्ट्र से स्काईड्राइवर अजित बलिराम, करभारी, जल साहस में अरुणाचल प्रदेश से हवलदार गणेश पोल एवं समाज सेवा में कंचन खन्ना तथा लाइफटाइम अचीवमेंट नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के अध्यक्ष, पर्वतारोही, अंतरराष्ट्रीय छायाकार व पर्यावरणविद पदमश्री अनूप शाह को प्रदान किया गया ।
मुरादाबाद की अनेक सामाजिक संस्थाओं से स्वयंसेवक व पदाधिकारी सहित, स्काउट गाइड्स, एन सी सी कैडेट्स व स्कूली बच्चे इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष स.गुरविंदर सिंह, सचिव मनोज कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया ।