नैनीताल ।  जिला स्वास्थ्य मिशन की बैठक शुक्रवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया की अध्यक्षता में  आयोजित की गई ।

बैठक में डॉ0 भागीरथी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को राज्य स्तर से प्राप्त लक्ष्य के बारे में जानकारी दी  । डॉ0 जोशी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को वित्तीय वर्ष 2022- 23 हेतु विभिन्न कार्यक्रमों में राज्य स्तर से लक्ष्य सुनिश्चित किए गए हैं। जिनको आगामी मार्च 2023 तक पूर्ण किए जाने हैं, जिसमें मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, पीसीपीएनडीटी, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम ,गैर संचारी कार्यक्रम ,मलेरिया कार्यक्रम ,टीवी कार्यक्रम, कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, प्रचार-प्रसार ,आशा कार्यक्रम, संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंधता निवारण कार्यक्रम क्वालिटी इंश्योरेंस मलेरिया कार्यक्रम, डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान , हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को चिंहित कर सुरक्षित प्रसव ,के तहत महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे जिसके लिये सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश दे दिये गये हैं ।
श्रीमती बेला तोलिया, जिला पंचायत अध्यक्ष, द्वारा स्वास्थ्य विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जनपद में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया गया है आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ सेवाओं की जानकारी समय से दी जा रही है। स्वास्थ्य जुड़े सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा उनको दी गई जिम्मेदारियों का निर्वाह किया किया जा रहा है ।
कार्यकम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण कुमार टम्टा, डॉ रश्मि पंत, डॉक्टर अनुपमा ह्यांकी, डॉ वीके पुनेरा, डॉ उषा जंगपांगी, ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन तिवारी, डॉ दिनेश कोहली, डॉ हरीश पांडे, डॉक्टर एस के सिंह डॉक्टर हिमांशु कांडपाल ,डॉ गौरव कांडपाल, डॉक्टर सतीश ,डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल ,डॉ अजय शर्मा डॉ अनुराधा ,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से मदन मेहरा ,बच्चन कालाकोटी, पंकज तिवारी, दीवान बिष्ट,नंदन कांडपाल, सपना जोशी, हरेंद्र कथायत, गोपाल बिष्ट, अजय भट्ट ,अमित कुमार ,सरयू नंदन जोशी, हेम जलाल ,बसंत गोस्वामी, मनोज बाबू,आर0के0 रस्तोगी, तनुज तिवारी, उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page