ऋषिकेश । आशा एव आशा फेसिलिटेटर संघ की शनिवार को श्री शान्ति प्रपन्न शर्मा राजकीय
चिकित्सालय ऋषिकेश मे हुई बैठक में संघ की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
इस बैठक आशा फैसिलिटेटरो व आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत हमेशा अपने काम को ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक करते हैं। अब कोरोना की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए इससे बचाव केलिए अपने अपने क्षेत्र में शासन प्रशासन द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करेंगे। आशा वर्कर्स व आशा फेसिलिटेटर ने अपने कर्तव्य को उच्च प्राथमिकता के साथ पूरा करने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर आशा एवं फैसिलिटेटर ने वर्ष 2022को विदाई व नए वर्ष के स्वागत में गीत व नृत्य भी प्रस्तुत किये।इस मौके पर आशा फैसिलेटर अमिता चौहान, आशा फैसिलेटर कंचन बसंल, आशा सेमवाल,सरिता रानी,खंजानी, शकुन्तला पुंडीर, रचना, लाजवंती भंडारी, संगीता नौटियाल आदि आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।