नैनीताल । ‘एस-3 ग्रीन आर्मी’ द्वारा चलाया गए सफाई अभियान के तहत रविवार को रवि कुमार के नेतृत्व में ठंडी सड़क तल्लीताल से मल्लीताल मां नयना देवी मंदिर तक सफाई की गई । इस अभियान में पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल भी शामिल हुई । उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की और नगर पालिका की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया ।

सफाई अभियान के तहत टीम द्वारा ठंडी सड़क और आस पास के नालों, नैनी झील के किनारे, बोट स्टैंड, मंदिर के आस पास से प्लास्टिक बोतलें, चिप्स के पैकेट, मोमो के रेपर निकाले गये । टीम ने ठंडी सड़क से शराब और बीयर की खाली बोतलें उठाई गई । टीम को अपने सफाई अभियान के दौरान कुछ नव युगल, युवती नशा करते भी मिले। बाजार के नजदीक होने के बावजूद यहां पर बिना किसी रोक टोक के युवाओं द्वारा नशा करने पर टीम ने चिंता जाहिर की ।
नगर पालिका द्वारा ठंडी सड़क में जगह जगह डस्टबिन स्थापित किए जाने के बावजूद यहां पर इतने भारी मात्रा में कूड़ा मिल रहा है। जो लोगों के गैर जिम्मेदार होने का प्रतीक है । ग्रीन आर्मी ने आम जनता व पर्यटकों से शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की है । उन्होंने पुलिस प्रशासन से ठंडी सड़क में पुलिस गश्त कराए जाने की मांग की है ।
इस सफाई अभियान में एस-3 ग्रीन आर्मी की टीम से गोविंद प्रसाद,तनुज आर्य,सुनील कुमार,
शूरवीर सिंह, ललित बिष्ट,रवि कुमार,सुरेश चन्द्रा, दीवान सिंह रौतेला उर्फ पन दा चाइना टाउन सहित अन्य लोग शामिल थे ।