रामनगर । रामनगर से शाहजहांपुर जा रहे मोहल्ला खताड़ी व गूलरघट्टी इलाके के पांच युवकों की सड़क दुर्घटना में हताहत होने की आशंका है। यह हादसा आज तड़के बरेली शाहजहांपुर मार्ग में होना बताया जा रहा है । घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल को रवाना हुए हैं ।
इस वाहन में रामनगर के इंडियन मेडिकल स्टोर स्वामी के भाई सहित पांच लोग शाहजहांपुर के बिलग्राम शरीफ जा रहे थे । जिसमें गूलरघट्टी निवासी इमरान खान, खताड़ी निवासी हाफ़िज़ ताहिर, मुजामिल, सगीर व फरीद की मौत होने की आशंका जताई गई है ।