ज्योलीकोट, नैनीताल । टेली लॉ कार्यक्रम के तहत जनसेवा केंद्र द्वारा संत एंथोनी इंटर कालेज, बाल संसार सैनिक स्कूल और विभिन्न ग्रामीण स्थानों पर शिविर आयोजित कर उक्त कार्यक्रम की जानकारी दी और टेली लॉ के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त करने की जानकारी दी गई ।
केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में फौजदारी,भूमि, घरेलू हिंसा,उत्पीड़न, सहित सभी मामलों में निशुल्क सहायता प्राप्त की जा सकती है, इसके अलावा पुलिस में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराने, आपदा क्षतिपूर्ति कैसे मिलती है, मातृत्व लाभ, पंचायत संबंधी शिकायत आदि करने की प्रक्रिया में भी टैली लॉ से सहायता प्राप्त की जा सकती है।
ट्रेनर विक्रम धामी ने कहा कि इस अभियान से केंद्र सरकार, महिलाओं, किशोरवय,गरीब,वंचित, बुजुर्ग, ग्रामीणों के साथ सभी उन लोगों तक कानूनी सहायता उपलब्ध कराने को प्रयासरत है जो कि किन्हीं कारणों, जानकारी के अभाव में कानून की सहायता प्राप्त नहीं कर पाते है और अपने अधिकार से वंचित रह जाते है।
इस दौरान ग्राम प्रधान हरगोविंद रावत, संत एंथोनी इंटर कालेज प्रबंधक सिस्टर मार्सिलीना,प्रधानाचार्य सिस्टर शोभा, सिस्टर मरियेला, बाल संसार सैनिक स्कूल की प्रबंधक श्रीमती सविता, श्रीमती कविता,रमेश जीना,मनोज, कैलाश जोशी, आदि ने सहयोग किया।