नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्र संदीप आर्य ने 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में 94 फीसदी अंक हासिल किए हैं ।

संदीप ने कुल 466 अंक प्राप्त किये हैं । उन्होंने हिंदी में 97,अंग्रेजी में 92,गणित में 93,विज्ञान में 98,सामाजिक विज्ञान में 86 अंक हासिल किए । उन्हें सामाजिक विज्ञान में 5-6 नम्बर कम आने का मलाल है । संदीप ने कहा कि उनकी कोशिश मेहनत जारी रखते हुए इंटर बोर्ड परीक्षा में इससे बेहतर परिणाम लाने की कोशिश होगी ।

ALSO READ:  हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे स्व.महेश जोशी की पत्नी बसंती जोशी का निधन । विभिन्न संगठनों ने जताया शोक ।

संदीप के पिता गिरीश चन्द्र मल्लीताल स्थित होटल कोरोनेशन में काम करते हैं । जबकि मां जानकी आर्य बगड़ पंगोट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं । गरीब परिवार के छात्र संदीप ने बिना ट्यूशन व विपरीत परिस्थितियों के बावजूद यह उपलब्धि हासिल की है । विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता, शिक्षक आलोक साह सहित अन्य शिक्षकों ने संदीप व उसके माता पिता को फोन कर बधाई दी है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page