नैनीताल । नैनीताल नगर पालिका के वार्ड संख्या दस (नैनीताल क्लब) में सपना बिष्ट ने सर्वाधिक 435 मत हासिल कर नगर पालिका सभासद के रुप में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की। यहां भाजपा प्रत्याशी नवीन जोशी को 63 मत मिले ।
निर्दलीय प्रत्याशियों में क्रमश:आफताब अहमद को 33,कमल कुमार जोशी को 217,पवन सिंह खड़ायत (संजू) को 107,पंकज बेरिया को 27,शादाब हुसैन को 39 जबकि सौरभ सिंह को 67 मत पाकर संतोष करना पड़ा।
कुल 1781 मतदाताओं में से 1023 ने मत दिया । विधिमान्य मतों की कुल संख्या 989 रही ।एक मत नोटा को जबकि 34 मत रद्द हुए।