नैनीताल । सरस्वती शिशु मंदिर/नरेन्द्र अजय साह जगाती सरस्वती विद्या मंदिर नैनीताल का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोहपूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती जीवंती भट्ट पूर्व जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा नैनीताल, मुख्य अतिथि राम सिंह रौतेला नगर संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नैनीताल, विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर रावत मुख्य स्थायी अधिवक्ता, उच्च न्यायालय नैनीताल, मदन सिंह जलाल प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।
समारोह में छात्र, छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, कुमाउँनी गीत, देशभक्ति नाटक एवं गीत, प्रस्तुत किये गए। साथ ही
विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे खेल, बौद्धिक, सूर्य नमस्कार, योग, निबन्ध, इत्यादि में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
बाल वर्ग (नर्सरी से प्रथम) में रेखा बिष्ट , शिशु वर्ग (द्वितीय से पंचम) में अभिनव जलाल 99.6%, सब जूनियर वर्ग (षष्टम से अष्टम) में प्रियांशी सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अव्वल स्थान पर रहे।
अंत मे विशिष्ट अतिथि, मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य द्वारा आशीर्वचन दिया गया।
वार्षिक परीक्षाफल समारोह में कमल जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नैनीताल, राजेन्द्र सिंह बिष्ट कोषाध्यक्ष,विवेक रावत, दीपक विभाग मंत्री अभाविप, उमेश बिष्ट नगर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नैनीताल, अरविंद पडियार,देवेंद्र बगडवाल, अभिभावक बंधु, भगिनी एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।