वीडियो-:
नैनीताल श्री अरविंदो आश्रम नैनीताल में हैदराबाद व पांडिचेरी से आये स्कूली बच्चो द्वारा बुधवार को वन विभाग नैनीताल के सहयोग से क्लीन फारेस्ट,ग्रीन फारेस्ट थीम में लैंडस एंड/टिप्न टॉप क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया ।
सफाई अभियान में स्कूली बच्चों ने पानी की प्लास्टिक की बोतलें, चिप्स के रैपर जंगल से इकट्ठा किये साथ ही वहां मौजूद पर्यटकों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया । इन बच्चों ने जागरूकता रैली भी निकाली गई ।
ये बच्चे श्री अरविंदो इंटरनेशल स्कूल हैदराबाद,न्यू करेशियन बाईलगवल स्कूल पांडिचेरी से आये हैं । इस दौरान श्री अरविंद आश्रम सेअमित सुठा,दीपक पाठक,आशुतोष सुठा,आयुष मेहरा, जय जननी जय भारत से मनोज साह जगाती सभासद आदि भी शामिल थे ।