(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण। तहसील भिकियासैंण के अन्तर्गत पटवारी क्षेत्र बासोट में स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरूष्कार सन् 2021-22 के लिए चयन हो गया है। इस पुरस्कार हेतु विद्यालय के प्रधानाध्यापक व विद्यालय स्वच्छता में सहयोग प्रदान करने वाले एक छात्र हेमेश भंडारी कक्षा -5 निवासी ग्राम- मझेड़ा-बासोट ) को महानिदेशालय, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड (देहरादून )के सभागार में 01 अगस्त,2022 को सम्मानित किये जाने का पत्र पहुँच गया है,इस हेतु आने- जाने व भोजन की व्यवस्था विभाग द्वारा की जायेगी। वर्तमान में इह विद्यालय की छात्र संख्या 65 है। विविध प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों द्वारा सफलता प्राप्त की जाती रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दयाशंकर गिरी ने विद्यालय के सभी शिक्षकों प्रदीप चन्द्र सती, सतीश कुमार, बलवीर सिंह के विद्यालय को पुरस्कार हेतु चयन में लाने के सफल प्रयासों की सराहना की है।विद्यालय के पुरस्कार हेतु चयन होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी भिकियासैंण , समस्त शैक्षणिक स्टाफ व समस्त क्षेत्रवासियों ,अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त कर विद्यालय के समस्त गुरुजनों की सराहना की है। वहीं विद्यालय परिवार को त्रिलोक सिंह भंडारी, किशन सिंह भण्डारी, कृपाल सिंह शीला, सत्यपाल सिंह राजौरिया, विशन सिंह रावत आदि ने भी ढेर सारी बधाई दी है।