नैनीताल । ओखलकांडा रेंज के वन पंचायत पुटगांव में भारत सरकार, वन विभाग उत्तराखंड सरकार के लाइफ़ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट, जल, मृदा संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन तथा कृषि एवं कंपोस्ट खाद विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । साथ ही गोष्ठी में मौजूद लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई ।
गोष्ठी के दौरान पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता लाने के तहत साफ सफाई भी की गई । पर्यावरण को बचाने के लिए वनों को आग से बचाने, कृषि मे जैविक खाद का उपयोग करने, प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का संकल्प लिया गया । गोष्ठी में वन विभाग से वन विभाग सचिव चंद्रशेखर जोशी, अनिल कुमार , सरपंच श्रीमती मुन्नी सुयाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सुशीला कुलौरा एवं गांव में जायका में बने समूह की महिलाएं आदि ने उक्त कार्यों में सहभागिता का वायदा किया । जायका के एफएलसी अनिल फुलारा द्वारा उपस्थित सदस्यों को शपथ दिलाई गई ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु चंद्र शेखर जोशी वन सचिव द्वारा समस्त ग्राम वासियों एवं समूह के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर ग्राम के भावना कुलोरा, करिष्मा, सुशीला कुलोरा, गोपाल दत्त आदि ने विचार व्यक्त किये।