नैनीताल । युगमंच के वरिष्ठ सदस्य और मजे हुए रंगकर्मी डॉ अनिल पंत का असामयिक निधन हो गया है जो रंगकर्मियों के लिये बहुत बड़ा सदमा और बहुत ही दुखी करने वाली खबर है ।
उनके छोटे भाई रंगकर्मी व पत्रकार हरीश पंत ने बताया कि कुछ दिन से वह निमोनिया से पीड़ित थे और निमोनिया बिगड़ने के कारण हल्द्वानी के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया है ।
युगमंच के संस्थापक जहूर आलम ने बताया कि डॉ0 अनिल पंत एक बहुत ही सुलझे हुए निर्देशक और पाए के रंगकर्मी रहे हैं । पहले वह एकायन संस्था में काम करते थे और वहां कई महत्वपूर्ण नाटकों का निर्देशन किया ।तत्पश्चात उन्होंने एकायन को युगमंच के साथ शामिल कर लिया था । युगमंच के साथ उन्होंने कई नाटकों को निर्देशित किया जिनमें से कबीरा खड़ा बजार में और इडिपस बहुत महत्वपूर्ण नाटक हैं, जिनके लिए उनको हमेशा हमेशा याद किया जाएगा । उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकेगी । यह नैनीताल के रंगमंच की बहुत बड़ी हानि है ।
उन्होंने युगमंच और नैनीताल के रंगमंच परिवार ओर से डॉक्टर अनिल पंत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है ।