देहरादून । प्रदेश मंत्री परिषद की बैठक में कई प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई । जिसमें शराब नीति का मामला मुख्य था ।
बैठक में शहरी विकास विभाग के अनुसार फैसला एक मंजिला घर बनाने वाले क़ो सेल्फ सर्टिफिकेशन करने वालों के मकान के नक़्शे क़ो मंजूर मान लिया जाएगा
प्रदेश की आबकारी नीति क़ो सरकार ने मंजूरी दें दी है । जिसमें यू पी से रेगुलर ब्रांड में 20 रूपए का अंतर नहीं होगा और महिला कल्याण, गोवंश संरक्षण, और खेल कूद कल्याण के लिए प्रति बोतल 3 रूपए अतिरिक्त ली जाएगी । पुरानी आबकारी नीति क़ो ही सरकार ने आगे बढ़ा दिया हैं जिनकी दुकाने हैं वो 15 प्रतिशत की वृद्धि अधिभार में करके ही अपनी दुकान रख सकता हैं ।जो दुकाने नहीं उठेंगी उसकी ही लॉटरी की जाएगी ।जबकी एमआरपी से अधिक दाम पर बेचने पर दुकानों पर सस्पेंशन की कार्यवाही होगी । शराब अब सस्ती हो जाएगी । यू पी से शराब की तश्करी रोकने के लिये शराब की कीमत 100 से 150 रुपये कम किये जा रहे हैं ।
कैबिनेट ने कोसी नदी में ट्रांसपोर्ट के रेट्स बढ़ गए हैं और अब एक साल तक पुराने चार्जेस ही रहेंगे ।