नैनीताल । रोटरी क्लब नैनीताल के 74 वें अधिष्ठान समारोह  में प्रसिद्ध होटल व्यवसाई और सक्रिय रोटेरियन शैलेन्द्र शाह  रोटरी वर्ष 2025-26 के लिये अध्यक्ष व शिवांगी शाह को सचिव निर्वाचित किया गया ।

 बोट हाउस क्लब में आयोजित भव्य अधिष्ठान समारोह में मुख्य अतिथि,रोटरी मंडल 3110 के मंडल अध्यक्ष राजेन विद्यार्थी, विशिष्ट अतिथि मोहन गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष, सुभाष जैन थे  ।

समारोह में रोटरी क्लब नैनीताल की नई कार्यकारणी समिति घोषित की गई । इस अवसर पर रोटरी क्लब नैनीताल में कई नए सदस्यों ने शपथ ग्रहण कर रोटरी क्लब नैनीताल की सदस्यता प्राप्त की । नए सदस्यों में प्रसिद्ध इंडिया होटल के योगेश शाह, नैनीताल के जाने माने पत्रकार अरुण कुमार शाह, उत्तराखंड ओलंपिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विमल चौधरी, अनुपम रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर रुचिर शाह, विक्रम स्याल की पत्नी और फ्रीलांसर मीरा स्याल, सनवाल स्कूल की प्राचार्य अमरदीप इमैनुअल, हाईकोर्ट के अधिवक्ता सैयद काशिफ जाफरी, भीमताल के बिल्डर डेवलपर ऋषि दुआ, भीमताल के उद्यमी प्रणय मुटरेजा रोटरी क्लब नैनीताल में सदस्य के रूप में सम्मिलित किये गया ।

ALSO READ:  कुमाऊं विश्व विद्यालय के कुलपति को मिला रसायन विज्ञान में एफ़ एन ए,सम्मान । पद्मभूषण प्रो. के एस बाल्दिया, प्रो.एस पी सिंह के बाद यह पुरुष्कार पाने वाले कुमाऊं विश्व विद्यालय के तीसरे वैज्ञानिक बने प्रो.दीवान सिंह रावत ।

समारोह में विभिन्न विद्यालयों के 16 अध्यापकों को “नेशन बिल्डर अवार्ड” से सम्मानित किया गया ।
साथ ही दो नए स्कूलों, सनवाल स्कूल और भीमताल  स्थित हरमन माइनर में नए इंटरेक्ट क्लब बनाने की घोषणा भी की गई । समारोह में उपस्थित 8 इंटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष और टीचर कॉर्डिनेटर को सम्मानित किया गया और नई कार्यकारिणी के बैजेस भी प्रदान किए गए ।
समारोह का सफल मंच संचालन क्लब ट्रेनर रोटेरियन विक्रम स्याल ने बखूबी किया ।
समारोह में नैनीताल के गणमान्य नागरिक  आलोक शाह, गीता शाह, कमोडोर बल राजेश सिंह, नैंसी,  भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, लौंगव्यू  पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी, सेंट मेरी कॉन्वेंट की प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा, ऑल सेंट्स कॉलेज से श्रीमती सोलोमन, सनवाल स्कूल कि प्रधानाचार्य  अमरदीप इमैनुअल,बिरला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा, इंटरेक्ट क्लब के सभी अध्यक्ष, टीचर कॉर्डिनेटर और रोटरी क्लब के उपरोक्त 9 नए सदस्यों सहित रोटरी क्लब की कार्यकारणी के सभी सदस्य उपस्थित रहें ।
समारोह के आयोजन में पूर्व अध्यक्ष मनोज लांबा,
बबीता जैन, जे के शर्मा, अरुण शर्मा, अनीता शाह, जितेंद्र शाह,हरीश नयाल, योगेश शाह, मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना, विनोद दुआ, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष और रोटरी के सदस्य दिग्विजय सिंह बिष्ट, रजत टंडन, कैप्टन विजय नेगी, सेवी नेगी, यतींद्र सूरी, विक्रम स्याल, अनु लांबा,  साक्षी दुआ, ज्योति खन्ना , हिमानी शाह ,नीता शाह आदि शामिल रहे ।

ALSO READ:  मल्लीताल में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते 14 लोग पकड़े गए । शराबियों में मची अफरा-तफरी

इस अवसर पर नए अध्यक्ष शैलेन्द्र शाह ने रोटरी के माध्यम से अनेक सामाजिक कार्यक्रम, स्वास्थ सेवाएं, पर्यावरण संबंधित कार्यों को में सक्रिय भागीदारी की घोषणा की और आश्वासन दिया कि रोटरी क्लब नैनीताल शहर और और यहां के नागरिकों के लिए सदैव सेवा भाव से प्रगतिशील कार्यक्रम का आयोजन करता रहेगा ।

Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page