वीडियो-:

नैनीताल । शारदीय नवरात्रि के पहले दिन गुरुवार को 51 वें शक्तिपीठ मां नयना के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है । यहां मां के दर्शनों के लिये श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है । भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मां नयना देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा दोनों दरवाजों से पूजा करवाई जा रही है ।

ALSO READ:  आदेश--: बी. एड. डिग्री व ब्रिज कोर्स किये अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से राहत नहीं । हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका ।

मन्दिर में स्थानीय लोगों के अलावा बड़ी संख्या में पर्यटक भी शामिल हैं । श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित रूप से पूजा अर्चना के लिये मन्दिर कमेटी ने आवश्यक इंतजआम किये हैं ।

ALSO READ:  हिमपात से बन्द किलबरी पंगोट मार्ग । जे सी बी से हटाई जा रही है बर्फ ।

इधर नैनीताल के हनुमानगढ़ी मंदिर व अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की सुबह से भीड़ जुटी हुई है ।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page