नैनीताल । नैनीताल व अल्मोड़ा जिले के मध्य स्थित भगवान शिव के कपिलेश्वर धाम में गुरुवार से शिव पुराण का भव्य कलश यात्रा व विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ शुभारम्भ हुआ । यह आयोजन ग्राम सिमल्टी उरेगी के खोलिया बंधुओं द्वारा किया जा रहा है ।

ALSO READ:  श्रीनन्दादेवी महोत्सव व महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग ।

गुरुवार की सुबह ग्राम सैंजा भाटकोट के कपिलेश्वर धाम से काली रौ मन्दिर व पुनः कपिलेश्वर धाम तक कलश यात्रा का आयोजन हुआ । जिसमें सिमल्टी उरेगी सहित आसपास के गांवों की महिलाओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की । जिसके बाद विविध धार्मिक अनुष्ठान हुए और अपरान्ह 1 बजे बाद शिव पुराण शुरू हुआ । शिव पुराण कथा पाठ रोज 1 बजे से शुरू होगा । जिसमें व्यास भाष्करानन्द पांडे हैं । जबकि यजमान लीलाधर खोलिया,नवीन चन्द्र खोलिया,प्रदीप खोलिया,शंकर दत्त खोलिया सहित अन्य खोलिया बंधू हैं । उन्होंने आम जनता व शिव भक्तों से इस अनुष्ठान में भागीदारी करने की अपील की है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page