नैनीताल । सावन माह के दूसरे मंगलवार को मल्लीताल शेरवानी के निकट स्थित शिव मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने भागीदारी की ।
मंगलवार को शेरवानी क्षेत्र,प्राधिकरण कम्पाउंड,वैभरली,चीना हाउस,सैनिक स्कूल की महिलाएं शेरवानी लॉज स्थित शिव मंदिर में एकत्र हुए और सुंदरकांड का पाठ किया गया । सुंदरकांड के बाद भजन कीर्तन हुए । जिससे माहौल भक्तिपूर्ण बना रहा । इस दौरान लता दफौटी,तारा बोरा,अमिता साह,नीमा अधिकारी,लक्ष्मी भाकुनी,आशा पालीवाल,हेमा बिष्ट,सुधा साह,मालती,भावना बिष्ट,हेमा तिवारी,रेनु, नन्दी अधिकारी,रेनु मल्होत्रा, कु.मनीषा जोशी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी । इन महिलाओं ने तय किया है कि अब हर मंगलवार को शिव मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा ।