केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर देश व प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री भट्ट ने कहा कि माता दुर्गा देवी के 9 स्वरूपों की आराधना का यह पर्व हमें मातृ शक्ति की उपासना और सम्मान की प्रेरणा देता है। समाज में नारी के महत्व को प्रदर्शित करने वाले यह पर्व भारतीय संस्कृति की महान परंपरा का प्रतीक है और मां के सभी नौ रूपों की पूजा कर मां की आराधना कर पुण्य कमाने के इस अवसर पर समस्त देशवासियों को प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।